resultlpark logo

                    Bihar ITI Counseling 2024

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा-2024 में सभी सम्मलित छात्र और छात्रों जो परीक्षा पास कर चुके है |उनके लिए सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के  सीटों पर नामांकन हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग 22 जुलाई 2024 से शुरू हो रही है ।

Bihar ITI counseling 2024
Bihar ITI Counseling 2024 start . how to registration.

इसके साथ वे  सभी छात्र और छात्रों जो बड़ी बेसब्री से काउंसलिंग का इंतजार कर रहे थे तो अब उनका इन्तजार खत्म हो चुका है।जैसा कि आप सभी को पता है ITI 2024 का रिजल्ट 24 जून 2024 को जारी कर दिया गया है । जिसके बाद बिहार के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रिक्रिया प्रारंभ 22 जुलाई से हो रही है ।
इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे की कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है , जरूरी डॉक्यूमेंट क्या क्या है , कौन सा कॉलेज हमे मिलेगी ,rank card कैसे डाउनलोड करें , Important  date , counseling  process  तथा SEAT WISE COLLEGE LIST  ।

Bihar ITI Counseling 2024 Important date 
  • Seat Matrix posting on website
: 18.07.2024
  • Starting date of Online Registration-cum-Choice filling for Seat Allotment
22.07.2024
  • Last date of Online Registration-cum-Choice filling for seat allotment and locking
28.07.2024
  • 1st Round provisional seat allotment Result publication date
01.08.2024
  • Downloading of Allotment order (1st Round)
01.08.2024 to 08.08.2024
  • Document verification and Admission (1st Round)
02.08.2024 to 08.08.2024
  • 2nd Round provisional seat allotment Result publication date
16.08.2024
  • Downloading of Allotment order (2nd Round)
16.08.2024 to 20.08.2024
  • Document Verification and Admission (2nd Round)
17.08.2024 to 20.08.2024

रजिस्ट्रेशन कैसे करे और काउन्सलिंग की पूरी प्रक्रिया :-

STEP 1: सबसे पहले आपको बिहार राज्य के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना  होगा । जिसमे आपको सभी ज़रूर सूचनाओ को डालना है ।
STEP 2: उसके बाद user ID or password से अपने account ko लॉगिन कर ले|
STEP 3; अपने हिसाब से मनपसंद institute और trade  का चयन सावधानी से करें | और उसके बाद इसे lock  कर दे |

काउन्सलिंग की पूरी प्रक्रिया(Counseling Process):

STEP 1: ITI seat allotment होगा तो आपके Mobile number या Email ID पर भेज दिया जाएगा या आप लोग लॉगिन कर देख कर सकते है |

STEP 2: seat  allotment होने के बाद  कॉलेज में  सीट fix करने  लिए fee payment करना है |

STEP 3: अब आप अपने ITI में  document verification करा कर Admission ले सकते हैं|

Document verification हेतु जरूरी  डॉक्यूमेंट या प्रमाण पत्र

  • 10th admit card
  • 10th marksheet
    Provisional certificate
    Cast certificate ( जाति प्रमाण पत्र )
    Residential  certificate ( आवासीय प्रमाण पत्र )
    Character certificate  /Aadhar `s  copy ( आधार कार्ड का कॉपी)
    Passport photograph
    Original admit card of ITICAT-2024.
    Rank card of ITICAT-2024.
    Application form
    Choice slip photocopy
    Provisional allotment order

Important  Notice Bihar ITI Counseling 2024 first round Important date

  • Choice भरने के उपरांत अभ्यर्थी अपने चॉइस को निर्धारित अंतिम तिथि तक edit कर सकते हैं
  • अंतिम तिथि के बाद किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर और EMAIL  ID  किसी भी शर्त पर नहीं बदला जा सकता ।
  • Online counseling हेतु registration or choice filling one time हैं|
  • कोई स्टूडेंट फर्स्ट राउंड में रजिस्ट्रेशन नही करते हैं उसे अगले राउंड हेतु registration or choice filling का मौका नहीं दिया जाएग ।

Important link  for Bihar ITI Counseling 2024

official website : CLICK  HERE

COLLEGE  LIST  pdf   ; Seat-Wise-Collage-List_ITICAT24 (1)

OFFICIAL NOTICE  : CLICK HERE

TELEGRAM  GROUP  : CLICK  HERE

ALSO READ : patna-university-ug-1st-merit-list

Patna University UG 1st Merit List 2024

Lnmu UG 1st Merit List 2024 Download

lalit narayan mithila university 1st selection list ug 2024

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top