resultlpark logo

Staff selection commission ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर SSC CHSL 2024 tier 1 answer key जारी कर दिया है ।

अभ्यर्थी अपना answer key खुद ऑनलाइन download कर सकते हैं। उम्मीदवार SSC CHSL 2024 tier 1 answer key officials वेबसाइट ssc.gov.in पर यूजर id or password डालकर pdf download कर सकते हैं। Pdf download कर अपने उत्तर की जांच कर ले। SSC CHSL 2024 tier 1 परीक्षा पूरे देश भर में 1 जुलाई 2024 से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित किया गया। जो computer आधारित परीक्षा ऑनलाइन मोड में हुआ था। जिसका answer key 18  जुलाई 2024  को जारी किया गया |

इस article में जानेंगे की SSC CHSL 2024 tier 1 answer key कैसे डाउनलोड करें?

SSC CHSL 2024 tier 1 answer key कैसे download करे :-

निम्नलिखित स्टेप द्वारा आप SSC CHSL 2024 tier 1 answer key कर सकते हैं:-Step 1: SSC के official website ssc.gov.in पर जाएं ।
Step 2: अपने यूजर id और पासवर्ड डालें।
Step 3: login करे।
Step 4: login के बाद SSC CHSL 2024 tier 1 answer key का pdf download कर लें ।

SSC CHSL 2024 tier 1 answer key का सीधा pdf link जारी नही किया गया गया है | आपको यूजर id और password से ही लॉगिन कर pdf download करना पड़ेगा।

SSC CHSL 2024 total vacancy:-
SSC CHSL 2024 में कुल 3,712 पदों पर बहाली निकली गई थी। जिसकी संख्या काफी अधिक थी और यह तैयारी कर रहे छात्र और छात्रओ के लिया एक सुनहरा अवसर था |

SSC CHSL Total questions and syllabus
SSC CHSL  2024 में total एक सौ प्रश्न  पूछा गया |जिसमे से 25 प्रश्न- English Language (Basic Knowledge) /अंग्रेजी भाषा (मूल ज्ञान) , 25 प्रश्न- General Intelligence/सामान्य बुद्धिमत्ता ,  25 प्रश्न – Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill)/मात्रात्मक अभिरुचि (सामान्य अंकगणितीय योग्यता) और 25 प्रश्न –General Awareness / सामान्य जानकारी का था।

SUBJECT NUMBER OF QUESTION
English Language (Basic Knowledge) 25
General Intelligence 25
Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill) 25
General Awareness 25

कुल कितने नंबर का एग्जाम हुआ SSC CHSL  2024 में:

Ssc chsl 2024 में 100 प्रश्न पूछा गया था और प्रत्येक प्रश्न पर 2 मार्क मिलेगा इस प्रकार कुल 200 अंकों का एग्जाम हुआ । जो ऊपर में पूर्ण डिटेल में वर्णन किया गया है | किस विषय से कितने प्रश्न आया |

Ssc chsl 2024 का मार्किंग कैसे किया जाएगा?/ How to marking
Ssc chsl 2024 में कुल 100 प्रश्न पूछा गया | जिसमे प्रत्येक सही प्रश्न का जवाब देने पर 2 मार्क दिया जायेगा और प्रत्येक गलत प्रश्न पर 0.5 मार्क्स काट लिया जाएगा ।
कुल अंक = (सही उत्तरों की संख्या × 2) – (गलत उत्तरों की संख्या× 0.5) |  Answer key  से मिलाने के बाद अपना फुल फोकस टियर 2 के तैयारी में लगाएं |

SSC CHSL 2024 tier 1 answer key पर आपत्ति दर्ज/ चुनौती कैसे दे:-

Step 1:- कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
Step 2:- होमपेज पर ‘ answer key ‘ पर टैप करे।
Step 3:– drapdown मेनू में ssc chsl चुने ।
Step 4:– उत्तर को चुनौती  देने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
Step 5:– login के लिए रोल नंबर और पासवर्ड डालें ।
Step 6:– answer key की पहचान करे, जिसे आप चुनौती देना चाहते हैं।
Step 7:– प्रश्न का चयन करें और सही उत्तर का समर्थन करने के लिए डॉक्यूमेंट उपलब्ध करें।
Step 8:- जिन प्रश्न को चुनौती देना चाहते है उसके लिए आवश्यक fee payment करें।
Step 9:– चुनौती सबमिट करें और इसे प्रिंट कर अपने पास रख ले |

answer key  पर आपत्ति 23  जुलाई को शाम के 6 बजे तक दर्ज करा सकते है | प्रत्येक प्रश्न के लिए 100  रूपए चार्ज किया जाता है | दिए गए समय और शुल्क के साथ दर्ज आपत्ति के बाद फाइनल आंसर को 40 दिनों के भीतर जारी कर दिया जायेगा | अपडेट पाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर समय समय से विजिट करते रहे |

किसी भी और अधिक जानकरी के लिए हमें telegram या whatsapp पर मेंशन करे या एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें | निचे इन सबका लिंक दिया गया है |

IMPORTANT  LINK

SSC OFFICIAL WEBSITE – CLICK HERE

JOIN TELEGRAM- CLICK HERE

OUR WHATSAPP – CLICK HERE

READ ALSO:-

Lnmu UG 1st Merit List 2024 Download

BSF Head Constable Recruitment 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top