resultlpark logo

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 04.08.2024 को आयोजित Talent Search Test in Mathematical Sciences, 2023 (Classes VI to XII ) का एडमिट कार्ड दिनांक 24.07.2024 को अपलोड किया जाएगा।

जिन अभ्यर्थी ने अपने सुनहरे करियर के लिए इसमें आवेदन किया था उनका इंतजार खत्म हो चुका है ।

Talent Search Test in Mathematical Sciences admit card download date.
Talent Search Test in Mathematical Sciences how to download admit card pdf.

इस article में जानेंगे की:-
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाता है ?
एग्जाम सेंटर पर कौन सा डॉक्यूमेंट ले जाएं ?
एग्जाम किस मोड (online/offline ) होगा?
मॉडल सेट कैसे डाउनलोड करे ?

24.07.2024 को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी (BMS) के अनुरोध पर एडमिट कार्ड जारी करने का फैसला लिया है ।

Talent Search Test in Mathematical Sciences 2023 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे:-

Step1:– दिनांक 24.07.2024 के बाद बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी (BMS) के ऑफिशियल वेबसाइट https://bmsbihar.org अथवा https://coaching.biharboardonline.com पर जाना है।

Step2:– उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए लिंक “Admit card for Talent Search Test in Mathematical Sciences, 2023 (Classes VI to XII) पर क्लिक करना है।
Step3:– रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर डाल कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना है।

परीक्षा का time-table क्या है?:-

04.08.2024 को आयोजित यह परीक्षा वर्ग VI से VIII तक के लिए प्रथम पाली (first shift) –पूर्वाहन 10:30 बजे से पूर्वाहन् 11:30 बजे तक होगी तथा वर्ग IX से XII तक के लिए द्वितीय पाली (second shift) –अपराह्न 12:30 बजे से अपराह्न 01:30 बजे तक की अवधि में संचालित होगी।

परीक्षा शुरू होने से एक घण्टे पहले यानी प्रथम पाली के अभ्यर्थी को 9:30 बजे तक और द्वतीय पाली के अभ्यर्थी को 11:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति है।

Important notice:-
Talent Search Test in Mathematical Sciences, 2023 का एग्जाम जो 04.08.2024 को होना है उसमे जूते मुजे का पहन कर आना सर्वथा वर्जित है इसीलिए सभी विद्यार्थी चप्पल पहन कर जाएं।

Model Set कैसे डाउनलोड करें Talent Search Test in Mathematical Sciences 2023 का..?

Talent Search Test in Mathematical Sciences 2023 के एग्जाम के लिए मॉडल सेट भी वर्ग 6 to 12 तक का जारी कर दिया गया है ।
निम्लिखित लिंक पर क्लिक कर वर्ग 6 to 12 तक का मॉडल सेट डाउनलोड कर सकते हैं..

CLASS MODEL SET LINK PDF
06 CLASS 6 (1) model set
07 Class 7 (1) model set
08 CLASS 8 (1) model set
09 CLASS 9 (1) model set
10 CLASS 10 FINALISED (1) model set
12 CLICK HERE
Talent Search Test in Mathematical sciences 2023 के तहत मिलने वाले लाभ

इस टेस्ट में भाग लेने वाले सभी छात्रों में से उतृण हुए छात्रों को नगद राशी, मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
प्रत्येक कक्षा में प्रथम शीर्ष तीन रैंक पाने वाले छात्र को नकद पुरस्कार के साथ स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किये जायेंगे।

Talent Search Test in Mathematical Sciences 2023, Bihar mathematical society द्वारा कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, B.sc और M.sc के लिए आयोजित किया जाता है।
इसमें भाग लेने वाले छात्रों को नगद पुरस्कार, मेडल आदि से पुरिष्कृत किया जाता है।
इसमें वे सभी छात्र और छात्रओ भाग ले सकते है जो वर्ग 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, B.sc और M.sc में है।
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।

Talent search test in mathematics 2023.
Talent search test in mathematical science 2023

OFFICIAL HELPLINE NUMBER:- 9835057735
OFFICIAL HELPLINE EMAIL :- bmshelplinedesk@gmail.com

IMPORTANT NOTICE OF TALENT SEARCH TEST IN MATHEMATICAL SCIENCE 2023 ADMIT CARD :

Talent Search Test in Mathematical Sciences NOTICE 2023
Talent Search Test in Mathematical science 2023

Important links for

Talent Search Test in Mathematical science 2023

Bihar mathematics society:- CLICK HERE

JOIN OUR TELEGRAM:-CLICK HERE

ALSO READ

BSF Head Constable Recruitment 2024

Patna University Admission

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top